13 फ़रवरी
ऋषिकेश, भारत, 2019 सत्संग माह का शुभ आरम्भ करते हुए मूजी बाबा ने यह
याद दिलाई कि सत्य की तलाश में बहुत-से लोग ऋषिकेश जैसे पवित्र स्थानों
पर आते रहे हैं। मूजी बाबा ने यह आशा व्यक्त की कि हर एक यह खुद से जानने
की कोशिश करे कि वह सत्संग में क्यों आया है, यह भी कि उसे यह अनुभव हो जाए कि वह असल में कौन है, और यह कि इन सत्संग के दौरान हर कोई सत्यनिष्ठा से
आए और इस इरादे से कि उसकी परम नियति पूर्ण होगी।
“ईश्वर की कृपा से मैं अब ऋषिकेश में हूँ, और यह तुम्हारा समय है।
तुम्हारे अंतरदृष्टि के बोध को पूरा करने के लिये यहाँ पर सब कुछ तुम्हें
प्रस्तुत किया जा रहा है। जो शक्ति तुम्हें यहाँ ले कर आया है उस पर
विश्वास रखें। तुम्हारे जागृत होने में कोई बाधा नहीं है। मन की जटिलता
का सामना
से अवलोकन की सरलता के साथ मिलो। वही काफी होगा।
यहाँ किसी को तो जागृत होना है। शायद तुम वही हो।”
सतसंग के बाद का संगीत : तारा व सोहम का “ॐ नमो भगवते वासुदेवा”,
प्रस्तुति तारा व ओमकारा द्वारा, जो एल्बम ‘डीप ब्लू’ में उपलब्ध है http://satsangshop.com/music/543-into-the-deep-blue-downloadable.html
आप इस सत्संग का डाउनलोड यहाँ पर खरीद सकते हैं https://mooji.tv/india2019/?olrv=28958